Advertisement

...तो क्या बंद हो जाएगा 2000 को नोट?

हालांकी अभी तक इस मुद्दे पर आबीआई की ओर से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।

...तो क्या बंद हो जाएगा 2000 को नोट?
SHARES

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक  आरबीआई ने 2000 के नोटों की छपाई फिलहाल बंद कर दी है। केंद्रीय बैंक ने इस सबसे बड़े नोट को जारी करना भी बंद कर दिया है।  हालांकी अभी तक इस मुद्दे पर आबीआई की ओर से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।  जिससे अब ये कयास लगाए जा रहे है की 2000 के नोट फिर से बाजार से गायब हगो सकते है।


नोटबंदी के बाद अब शिवसेना ने स्वच्छता अभियान पर साधा निशाना


पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते साल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद 500 और 2000 के नये नोटों की छपाई शुरु कर दी गई थी और देश में पहली बार 2000 रुपये के नोटो का चलन शुरु हुआ था।  


मुंबई के गावठाण और कोलीवाड़ा का भी होगा डीपी में समावेश !


नोटबंदी के बाद देश में कैश की बड़ी कमी देखी गई थी और इस दबाव से निपटने के लिए ही केंद्रीय बैंक ने तेजी से 2000 रुपये के नोटों की छपाई की थी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें