Advertisement

टाटा टेलिकॉम और एरयटेल हुए एक !

रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद टेलिकॉम कंपनियां लगतारा अपना मुनाफा बचाने की कोशिश कर रही है। बारत में आईडिया और वोडाफोन के मर्जर के बाद अब एयरटेल ने टाटा टेलीकॉम का बिना किसी नकद लेन-देन के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।

टाटा टेलिकॉम और एरयटेल हुए एक !
SHARES

रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद टेलिकॉम कंपनियां लगतारा अपना मुनाफा बचाने की कोशिश कर रही है। बारत में आईडिया और वोडाफोन के मर्जर के बाद अब एयरटेल ने टाटा टेलीकॉम का बिना किसी नकद लेन-देन के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। इस यह बात साफ हो गया है की टाटा टेलीकॉम का विलय भारती एयरटेल में होगा। इस वियल के बाद टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) और टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (टीटीएमएल) के चार करोड़ से अधिक ग्राहक भारती एयरटेल में चले जाएंगे शामिल हो जाएंगे।

दरअसल पिछलें कई महिनों से जियो की लॉंचिंग के बाद कई चेलिकॉम कंपनियां अपना मुनाफा बचाने की कोशिश कर रही थी , जिनमे से से टाटा लीसर्विसेज भी एक थी। इसी साल मार्च में वोडाफोन इंडिया व आइडिया सेल्यूलर ने विलय की घोषणा की थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें