Advertisement

‘पुराने नोट दो, नई बाईक लो’


‘पुराने नोट दो, नई बाईक लो’
SHARES

मुलुंड - पुराने 500 और 1000 रुपए के बंद नोट के बदले नई बाईक देने की स्कीम चल रही है। मुलुंड पूर्व स्थित पाम एकर्स के पास वरदायिनी ऑटो यह स्कीम चला रहा है।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का निर्णय सुनाया। ये नोट कुछ जगहों जैसे पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, रेलवे, एयरपोर्ट और मेडिकल दुकानों में कुछ अवधि तक चलने का निर्णय भी हो गया था। पर वरदायिनी ऑटो ने तो कमाल कर दिया सरकार के नियम को ताक पर रख पुराने नोट के बदले नई बाईक देने की स्कीम शुरु कर दी। इस संदर्भ में हमने जब वरदायिनी ऑटो के मालिक विक्रम कदम से जानना चाहा तो उन्होंने टाल मटेल कर दिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें