Advertisement

मुंबई में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम!

सोमवार को पेट्रोल का दाम 81.65 रुपये तक पहुंच गया

मुंबई में फिर बढ़े पेट्रोल के दाम!
SHARES

मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम दिन बा दिन बढ़ते जा रहे है। पिछलें चार सालों में मुंबई में पेट्रोल के दाम सोमवार को सबसे ज्यादा है। सोमवार को मुंबई में पेट्रोल का दाम 81.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया तो वही डीजल भी 68.84 रुपये लीटर बिक रहा है।


पश्चिम रेलवे के बाद मध्य रेलवे स्टेशनों पर एलईडी लाइट्स

नये आर्थिक साल के पहले ही दिन यानी 1 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड उछाल ने आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार डाल दी. पेट्रोल की कीमतें चार साल में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई जबकि डीजल के भी दाम बढ़ते जा रहे है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार से इनमें कटौती की मांग की थी, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में इन मांगों को नजरअंदाज कर दिया था। इसके पहले 1 अप्रैल को मुंबई में पेट्रोल की किमत 81.59 रुपये प्रति लीटर थी।


सस्ते हुए एलपीजी गैस

तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 35.50 रुपये की कटौती की गई है। जबकि पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर पर भी 15 रुपये घटाए गये हैं। इसी तरह 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 54 रुपये की कटौती की गई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें