Advertisement

मुंबई में पेट्रोल हुआ 80 रुपये के पार, डिजल पहुंचा 67 रुपये पर !

केंद्र सरकार फिलहाल पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी करती हुई दिखाी नहीं दे रही है

मुंबई में पेट्रोल हुआ 80 रुपये के पार, डिजल पहुंचा 67 रुपये पर !
SHARES

मुंबई सहीत देशभर में पेट्रोल और डिजल के दाम बढते जा रहे है।  सोमवार को जहां  मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई तो वही डिजल भी  67 रुपये के पार पहुंच गया।  सोमवार  को मुंबई में पेट्रोल के दाम 80.08 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा तो वही डिजल के दाम  67.08 रुपये प्रति लीटर पहुंचा।  


कमला मिल आग मामला - सह मालिक, फायर ब्रिगेड अधिकारी और हुक्‍का सप्‍लायर की आज कोर्ट में पेशी


मौजूदा सरकार के कार्याकाल में डीजल पर उत्पाद शुल्क 380% बढ़ा


सरकार के कार्यकाल में डीजल पर उत्पाद शुल्क 380 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया गया है।  इस दौरान यह 3.56 रुपए से बढ़कर 17.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जिसके कारण पेट्रोल के दाम और भी महंगे हो गये है।  इसके साथ ही  पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


अब पेट्रोल पंप के टॉयलट को भी इस्तेमाल कर सकेगी आम जनता !


एक्साइज ड्यूटी में नही होगी कोई कमी

केंद्र सरकार फिलहाल पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी करती हुई दिखाी नहीं दे रही है और इसके साथ ही केंद्र ने राज्य सरकारों से वैट घटाने की अपील है ताकि महंगाई पर थोड़ी लगाम लगाई जा सके।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें