Advertisement

'पैसा नहीं तो वोट नहीं'

PMC बैंक के सैकड़ों खाताधारको का कहना था कि अगर इनके पैसे इन्हें वापस नहीं मिले तो ये इस बार के चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। इन्होने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई।

'पैसा नहीं तो वोट नहीं'
SHARES

 PMC बैंक घोटाले में पीड़ितों का दुःख दर्द समझने वाला कोई नहीं है, रविवार को ठाणे में PMC बैंक के सैकड़ों खाताधारको ने मूक मोर्चा निकाला, इस मोर्चे में महिला, बच्चे, बुढ़ें सहित पुरुष भी शामिल थें। इनका कहना था कि अगर इनके पैसे इन्हें वापस नहीं मिले तो ये इस बार के चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। इन्होने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई।

ठाणे के ब्रह्मांड परिसर में स्थित PMC बैंक के ब्रांच के सामने सैकड़ों खाताधारक जुटे हुए थे। इनमें स्थानीय नगरसेवक मनोहर डुंबरे सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। नाराज खाताधारकों का कहना है कि,  PMC बैंक घोटाले की सजा उन्हें क्यों दी जा रही हैं? आखिर इस सबमें उनकी क्या गलती है? खाताधारकों का कहना था कि इतना बड़ा घोटाला बगैर सरकार में शामिल लोगों की जानकारी के हो ही नहीं सकता। इन्होने जो दफ्ती और बैनर लाया था उसमे लिखा था no note no vote।

पढ़ें: PMC बैंक के पहले इन बैंको में भी हुए घोटाले

इसके पहले जब पिछले शुक्रवार को ठाणे में आयोजित महायुति की चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आए थे तो उन्होंने भी इन खाताधारकों को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने देने का आश्वासन दिया था।

बता दें कि ठाणे शहर में PMC बैंक की शाखा वागले इस्टेट, ब्रह्मांड, कोलशेत रोड, कासर वडवली, कलवा, वसंत विहार, जैसे अन्य इलाकों में शाखाएं हैंम, जिसमें हजारों लोगों के खाते हैं।

पढ़ें: PMC घोटाला: इस अभिनेत्री का पैसा फंसा, गहना बेच कर चला रही खर्चा

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें