जाने माने उद्योगपति रतन टाटा ने केंद्र की मोदी सरकार के कामो की तारीफ की है। उन्होने कहा की सरकार के पास देश के लिए विजन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की और कहा कि वर्तमान सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा की काश मेरी उम्र 20 साल कम होती और मैं सरकार के कार्यक्रम में और अधिक योगदान कर पाता।
गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद
गुजरात के गांधीनगर के नासमेड गांव में इंडियन स्किल ऑफ स्किल्स के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे रतन टाटा ने कहा कि काश मैं इस कार्यक्रम में अपनी अधिक हिस्सेदारी सुनिश्चित कर पाता और अधिक वक्त इसे दे पाता। रतन टाटा ने ये बात बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (IIS) के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। यहां उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
क्या कहा रतन टाटा ने
अपनी बात को उन्हेने आगे बढ़ाते हुए कहा की "हमारा भारत नए भारत की ओर बढ़ रहा है, ज्यादातर युवाओं को आज पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए। लेकिन उन्हें पर्याप्त अवसर तभी मिलेंगे जब वो पूरी तरह से स्किल्ड होंगे। अगर वो स्किल्ड नहीं होंगे तो देश विकास की दिशा में आगे नहीं बढ़ेगा। हमें स्किल्ड लोग चाहिए और यह दूरदर्शी सोच के साथ ही संभव है"
यह भी पढ़े- बिना हॉलमार्क का सोना बेचने पर अब हो सकती है जेल