Advertisement

Jio का ट्रिपल कैशबैक ऑफर, 25 दिसंबर तक एक्सटेंड हुआ प्लान

कैशबैक ऑफर के तहत जियो 399 रुपए के रिचार्ज में 2599 रुपए का फायदा दे रही है।

Jio का ट्रिपल कैशबैक ऑफर, 25 दिसंबर तक एक्सटेंड हुआ प्लान
SHARES

रिलायंस जियो अपने जबरदस्त ऑफर वाले ट्रिपल कैशबैक ऑफर को 25 दिसंबर तक एक्सटेंड कर दिया है। जियो ने पहले इस ऑफर को 25 नवंबर तक के लिए लॉन्च किया था जिसे बाद में 15 दिसंबर तक बढ़ाया गया। अब जियो ने इस ऑफर को 25 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस ऑफर में जियो ने कुछ बदलाव भी किए हैं। इस कैशबैक ऑफर के तहत जियो 399 रुपए के रिचार्ज में 2599 रुपए का फायदा दे रही है।


यह भी पढ़ें : जियो का फिर धमाल , 399 के रिचार्ज पर पाए 2,599 रुपये तक कैशबैक


400 रुपए का कैशबैक ऑफर  

जो नए कस्टमर 399 रूपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाते हैं, उन्हें 400 रुपए का कैशबैक मिलेगा। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को MyJio या jio.com से रीचार्ज करवाना पड़ेगा। इस ऑफर में ग्राहक को 50-50 रुपए के 8 वाउचर मिलेंगे। ग्राहक इन वाउचर्स का उपयोग जियो रिचार्ज में ही कर सकेगा। यानी जब भी ग्राहक जियो का रिचार्ज करवाएगा, उसमें से वाउचर वाला 50 रुपए कट जायेगा।


यह भी पढ़ें : करें जियो का रिचार्ज, और पाए पूरे पैसे वापस


2500 रुपए का कैशबैक ऑफर 

यही नहीं रिलायंस जियो फैशन और ट्रैवल पर भी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।  अगर कोई ग्राहक Ajio.com से 1500 रुपए तक की खरीददारी करता है तो उसे 399 रुपए का रिचार्ज मिलेगा। इसके अलावा Reliancetrends.com से 1999 रुपए तक की खरीदी करने पर 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ग्राहक को मिलेगा। तो वहीं Yatra.com से रिटर्न बुकिंग करने पर 1 हजार रुपए का डिस्काउंट भी ग्राहको के लिए अवलेबल है। इस तरह अलग-अलग ऑफर्स में आप जियो से 2500 रुपए तक का फायदा ले सकते हैं।


यह भी पढ़ें : जियो फोन की बुकिंग फिर से शुरू


मोबाइल वॉलेट से कैशबैक ऑफर

जियो मोबाइल वॉलेट से भी कैशबैक ऑफर दे रहा है. अगर कोई ग्राहक MobiKwik से कोई न्यू यूजर रिचार्ज करवाता है तो उसे 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ अगर कोई Amazon Pay से रिचार्ज करवा पता है तो उसे 50 रुपए, Paytm से रिचार्ज करवाने पर 15 रुपए और PhonePe से रिचार्ज करवाने पर 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें