Advertisement

SBI ग्राहक अब ये करने का बाद करे अनलिमिटेड ATM का इस्तेमाल

SBi ने आने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर लेकर आया है जिसमें वह अनलिमिटेड ATM का इस्तेमाल कर सकते है।

SBI  ग्राहक अब ये करने का बाद करे अनलिमिटेड ATM  का इस्तेमाल
SHARES

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है। भारतीय स्‍टेट बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से रोजाना अनल‍िमिटेड कैश निकासी का ऑफर लेकर आया है। एसबीआई के कस्टमर अपने एकाउंट में 25000 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखकर अनलिमिटेड ATM  का इस्तेमाल कर सकते है। 



 यदि आपके खाते में पिछले महीने 25000 रुपए या इससे ज्यादा रहे हैं तो आपको इस महीने अनलिमिडेट ट्रांजैक्शन का लाभ मिल सकता है। आरबीआई ने बैंको निर्देश दिए हैं कि वे अपने ग्राहकों को एक निश्चित नंबर तक फ्री ट्रांजैक्शन अलाऊ करें।   एसबीआई ट्रांजैक्शन से जुड़ें महत्‍वपूर्ण बातें   चालू खाता धारकों को अभी 8 ट्राजैक्शन प्रतिमाह फ्री हैं जिनमें 5 एसबीआई के एटीएम से और 3 अन्य बैंकों के एटीएम से।



आपको बता दे कि एसबीआई ने हाल में क्‍लास‍िक और मैस्‍ट्रो डेबिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों की ट्रांजैक्‍शन ल‍िमिट 40 हजार रुपए प्रति से 20 हजार रुपये प्रति दिन कर दी थी। एसबीआई का ये नया न‍ियम 31 अक्‍टूबर 2018 से लागू हो चुका है। 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें