Advertisement

अब थिएटर में ले जाए बाहर का खाना !


अब थिएटर में ले जाए बाहर का खाना !
SHARES

मल्टिप्लेक्स में जाते समय आपको बाहर का खाना ले जाने के लिए मनाई की जाती है। कई थिएटर के बाहर लिखा हुआ होता है की आप बाहर का खाना थिएटर में नहीं लेकर आ सकते है। लोकिन क्या आपको पता है की कानून के अनुसार आपको थिएटर में बाहर का खाना  ले जाने का अधिकार है। और अगर कोई भी थिएटर आपको खाना ले जाने से रोकता है और आप थिएटर की शिकायत करेंगे तो थिएटर पर कार्रवाई भी हो सकती है। ग्राहक पंचायत की ओर से इस बार की जानकारी दी गई है।

बंद होगा दादर का शारदा थिएटर

खाने के सामान को थिएटर में ले जाते समय सिर्फ सुरक्षा की नजर से उसकी जांच की जा सकती है। ग्राहक पंंचायत कार्यध्यक्ष एड. शिरीष देशपांडे का कहना है की लोगों को खाने का सामान थिएटर में ले जाने से रोकने का अधिकार थिएटरवालों को नहीं है। सिनेमाघरो में खाद्यपदार्थों के कई ज्यादा दाम लिए जाते है। खाद्य सामानों पर छपें हुए एमआरपी से ज्यादा पैसे लिए जाते है। एड. शिरीष देशपांडे की मांग है की सरकार जल्द से जल्द इस बात की जानकारी सारे थिएटर को दे। साथ ही इस कानून का भी पालन किया जाना चाहिए।

पुलिस की जीवनी पर आधारित नाटक 'जय मुंबई पुलिस'

कहां करें शिकायत
अगर आप को कोई भी थिएटर खाने का सामान थिएटर के अंदर ले जाने से मना करें या फिर किसी भी खाद्यपदार्थ का एमआरपी से ज्यादा दाम ले तो इसकी शिकायत जिला वैधमापनशास्त्र विभाग और ग्राहक मंच में कर सकते है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें