मुंबई- शुक्रवार को मुंबई के कई एटीएम के सामने लोगों की लंबी लाईन दिखाई दी। एटीएम से नए नोट निकालने के लिए लोग तड़के सुबह से ही एटीएम पर लाइन लगाकर खड़े रहे। कही एटीएम खुले रहे तो कही एटीएम बंद तो कही एटीएम में पैसे ही नहीं थे।
Loading next story...