Advertisement

इन बैंकों ने लोन की EMI को तीन महीने आगे बढ़ाया

आरबीआई ने बैंकों से अपील की थी सभी तरह के लोन की EMI को तीन महीने के लिए टाल दिया जाए

इन बैंकों ने लोन की EMI  को तीन महीने आगे बढ़ाया
SHARES

देश में कोरोनावायरस के प्रकोप को बढ़ते हुए देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देश में तालाबंदी का ऐलान किया था । 14 अप्रैल तक पूरे देश में कर्फ्यू लगा हुआ है इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वह बेवजह घरों से बाहर ना निकले और आवश्यक वस्तुओं का भंडार जरूरत के अनुसार ही करें । कर्फ्यू लगने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई से अपील की थी कि वह बैंकों को आदेश दे कि कर्फ्यू के कारण आम लोगों से लिया जाने वाला लोन का ईएमआई अगले 3 महीने के लिए टाल दिया जाए ।जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी कि आरबीआई ने बैंकों को सुझाव दिया था कि वह आने वाले 3 महीने तक के लोन को टाल दें जिसके कारण आम आदमी को ज्यादा तकलीफ ना हो ।


आरबीआई  के इस आदेश के बाद देश के कुछ बड़े सरकारी बैंकों ने अब अपने लोन के रीपेमेंट यानी की ईएमआई को आने वाले 3 महीनों के लिए टाल दिया है जिससे आम जनता को काफी बड़ी राहत मिली है।


पंजाब नेशनल बैंक ने लिया फैसला

पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर कहा, 'पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए रिलीफ स्कीम पेश कर दी है। कोरोना महामारी को देखते हुए 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक पड़ने वाले टर्म लोन के तमाम इंस्टालमेंट्स और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर ब्याज की उगाही को टालने का फैसला किया गया है।'




स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ईएमआई को टाला

एसबीआई ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई के कोरोना वायरस रेग्युलेटर पैकेज को देखते हुए एसबीआई ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाली ईएमआई को तीन महीने के लिए टालने के लिए कदम उठाए हैं। 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक भुगतान वाले वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज पर ब्याज को 30 जून, 2020 तक टालने का फैसला किया गया है।'


बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी उठाया कदम


बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर कहा, 'आरबीआई कोविड-19 रेग्युलेटरी पैकेज का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच पड़ने वाले कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एग्रीकल्चर, रिटेल, हाउजिंग, ऑटो, पर्सनल लोन्स सहित तमाम लोन के इंस्टॉल्मेंट के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने का फैसला किया है।'



कॉर्पोरेशन बैंक ने भी ट्वीट कर कहा, 'कर्जदार अपना एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक भुगतान वाली अपनी ईएमआई तीन महीने के लिए टाल सकते है। अगर आप चाहते हैं कि लोन का इंस्टॉलमेंट नहीं कटे, तो इसके लिए आप अपनी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।'



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें