Advertisement

हेल्थ,शिक्षा करमुक्त


हेल्थ,शिक्षा करमुक्त
SHARES

देशभर में 1जुलाई से वस्तु और सेवा कर (जीएसटी)लागू होगा। इस कर के लागू होने के बाद कौन सी वस्तु सस्ती होगी और कौन सी वस्तु मेहंगी इसकी उत्सुकता सर्वसामान्य लोगों के बाच बनी हुई थी।  इस पर से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पर्दा उठा दिया है।  वस्तु और सेवा कर में 1211वस्तुओं की दर निश्चित की गई हैइन वस्तुओं पर 12, 18 और28 फीसदी की दर से जीएसटी वसूल किया जाएगा।  

जिसके मुताबिक टीवी, एसी,फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं,मोबाइल बिल, बीमा हप्ता, रेस्टॉरंट में खाना, मनोरंजन आदि मेहंगा होगा। वहीं अन्न पदार्थ, और हवाई यात्रा सस्ता होगा।  दूध,अन्न धान्य, शिक्षा और आरोग्य को करमुक्त किया गया है।  

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें