Advertisement

मुंबई से पुणे का सफर मात्र 20 मिनट में सरकार ने उठाया एक और कदम

अगर यह योजना परवान चढ़ती है तो मुंबई-पुणे की 150 किमी की दुरी मात्र 20 मिनट में ही पूरी हो सकेगी यानी समय हवाई या सड़क की तुलना में घटकर 20% रह जाएगा।

मुंबई से पुणे का सफर मात्र 20 मिनट में सरकार ने उठाया एक और कदम
SHARES

मुंबई और पुणे की दुरी मात्र 20 मिनट में तय करने की ओर महाराष्ट्र सरकार ने एक कदम और बढ़ा दिए। रविवार को आयोजित मैग्नेट महाराष्ट्र सम्मेलन में वर्जिन ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-पुणे को हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम से जोड़ने के लिए ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ (एग्रीमेंट) पर साइन किए। अगर यह योजना परवान चढ़ती है तो मुंबई-पुणे की 150 किमी की दुरी मात्र 20 मिनट में ही पूरी हो सकेगी यानी समय हवाई या सड़क की तुलना में घटकर 20% रह जाएगा।

 

 एक घंटे में एक हजार किमी   

वर्जिन हायपरलूप कंपनी के प्रमुख रिचर्ड ब्रेनसन ने 'मॅग्नेटिक महाराष्ट्र' परिषद् में दावा किया कि हाइपरलूप की रफ़्तार 1000 किमी प्रति घंटे होगी यानि यात्री इसी रफ्तार से सफर कर सकेंगे। पहला हाइपरलूप रूट मध्य पुणे को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को इसकी आधारशिला रखी।  

क्या है हाइपरलूप? 

रिचर्ड ब्रेनसन ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में वर्जिन हाइपरलूप कंपनी की स्थापना की थी। इसके तहत पोल के ऊपर एक ट्यूब बिछाई जाती है जिसके अंदर बुलेट जैसा लंबा कैप्सूल चुंबकीय शक्ति से बड़े तेजी के साथ दौड़ता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिजली के अलावा सौर ऊर्जा और विंड पावर से भी चल सकेगा। यही नहीं हाइपरलूप से प्रदूषण बिल्कुल नहीं होता है।

कितना होगा किराया?

बताया जाता है कि इसका किराया आम आदमी के बजट के अंदर होगा। इसका किराया हवाई किराये या टैक्सी किराये के होने की बात सरकार कर रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें