Advertisement

विशाल सिक्का ने इंफोसिस से MD और CEO पद से दिया इस्तीफा


विशाल सिक्का ने इंफोसिस से MD और CEO पद से दिया इस्तीफा
SHARES

देश की जानीमानी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी इंफोसिस के मैनेजिंग डायेक्टर्स (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विशाल सिक्का ने अपने सभी पदो से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद ही कंपनी ने सभी जानकारी दी है की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

कंपनी ने यूबी प्रवीण राव फिलहाल मौजूदा समय के लिए अंतरिम सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। इंफोसि‍स के बोर्ड ने वि‍शाल सि‍क्‍का को एक्‍जीक्‍युटि‍व वाइस चेयरमैन नि‍युक्‍त कि‍या है।कंपनी ने दावा किया है की 31 मार्च 2018 के पहले कंपनी का नया मैनेजिंग डायेक्टर्स (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का चुनाव कर लिया जाएगा।



इंफोसिस में विशाल सिक्का को 1 अगस्त 2014 से सीईओ बनाया गया था।

इमेज सोर्स- http://www.hindustantimes.com/rf/image_size_960x540/HT/p2/2017/01/03/Pictures/infosys-vishal-sikka_dc920ea2-d176-11e6-a11a-def9b3756538.jpg

हुआ भारी नुकसान

सिक्का का इस्तीफा कंपनी के निवेशकों को भरी पड़ा। इस इस्तीफे से निवेशकों को कुल 30 हजार करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ा। तो वहीं इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनके परिवार को भी एक हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इंफोसिस के शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को मार्केट बंद होते समय इंफोसिस लिमिटेड का एक शेयर 1021 रुपए का था। शुक्रवार को इसमें करीब 98 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। यह कंपनी के शेयरों में एक साल की सबसे बड़ी गिरावट है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें