Advertisement

WhatsApp का नया फीचर, 7 दिन में अपने आप डिलीट होंगे मैसेज

नए अपडेट के बाद आपके पास एक विकल्प होगा कि आप किसी मैसेज को कब डिलीट करना चाहते हैं। इसकी सेटिंग आपको मैसेज भेजने से पहले ही करनी होगी।

WhatsApp का नया फीचर, 7 दिन में अपने आप डिलीट होंगे मैसेज
SHARES

व्हाट्सएप (WhatsApp) पिछले कई महीने से डिसएपियरिंग फीचर पर काम कर रहा है, लेकिन अब टेस्टिंग पूरी हो गई है। व्हाट्सएप डिसएपियरिंग फीचर जल्द ही रिलीज होने वाला है। कंपनी ने इस फीचर को लेकर FAQ पेज को अपडेट कर दिया है। व्हाट्सएप के इस फीचर को पहली बार पिछले साल अक्तूबर में देखा गया था। उस दौरान सामने आई रिपोर्ट में इस फीचर को एक्सपायरिंग मीडिया (Expiring Media) नाम दिया गया था।

नए अपडेट के बाद आपके पास एक विकल्प होगा कि आप किसी मैसेज को कब डिलीट करना चाहते हैं। इसकी सेटिंग आपको मैसेज भेजने से पहले ही करनी होगी। व्हाट्सएप का यह फीचर निजी और ग्रुप चैट दोनों में काम करेगा। इस फीचर की सेटिंग करने के बाद कोई भी मैसेज सात दिनों बाद अपने-आप डिलीट हो जाएगा, हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर फॉरवर्ड मैसेज पर काम नहीं करेगा। इसके अलावा यदि आप कॉपी/पेस्ट करके भी इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Ashram Chapter 2: विश्वास और अंधविश्वास के बीच फंसी 'पम्मी' की कहानी से उठेगा पर्दा

इस फीचर की खबर सुनकर अधिकतर लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि यदि हमने किसी को मैसेज भेजा और उसका व्हाट्सएप सात दिन तक बंद ही रहा तो ऐसी स्थिति में क्या होगा? व्हाट्सएप ने इसका भी जवाब दिया है। व्हाट्सएप के मुताबिक यदि आपने किसी को इस सेटिंग के साथ मैसेज भेज दिया है और वह शख्स सात दिन बाद व्हाट्सएप ऑन करता है तो नोटिफिकेशन पैनल में आपका मैसेज दिखेगा लेकिन चैट में पहुंचते ही गायब हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव एक्टर बनने से पहले थे गुड़गांव के ड्रामा टीचर

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें