Advertisement

नोटों की किल्लत अभी भी जारी


नोटों की किल्लत अभी भी जारी
SHARES

गिरणगांव - नोटबंदी को एक महीना से अधिक समय होने के बाद भी सरकार अभी तक नए नोटों की व्यवस्था करने में नाकाम नजर आ रही है। लोअर परेल के बिजनेस पार्क में कुल 13 एटीएम हैं लेकिन यहां आधे से अधिक बंद हैं। यह इलाका कॉरपोरेट है यहां लोग एटीएम का उपयोग अधिक करते हैं बावजूद इसके यहां 13 में से केवल छह एटीएम ही चालू हैं और सात एटीएम बंद हैं। नए नोटों को निकालने के लिए यहां लंबी-लंबी लाइन लगती है। लोग ऑफिस का काम छोड़कर या आधे टाइम में ही पैसे निकालने के लिए आते हैं कि कहीं नोट ख़त्म ना हो जाएं। यहां काम करने वाले संतोष राउत में इस चीज को लेकर काफी रोष है वे गुस्से में कहते हैं कि समय पर पूरे पैसे नहीं मिलने से आवश्यक वस्तुओं को खरीदने में परेशानी आ रही है। आखिरकार चेहरे पर निराशा के भाव प्रकट करते हुए वे आशा व्यक्त करते हैं कि जल्द ही इस परेशानी से निजात मिलेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें