Advertisement

update khar building collapsed: 10 वर्षीय लड़की की मौत, 2 महिला घायल

माही को घायल अवस्था में लीलावती अस्तपाल में दाखिल कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका।

update khar building collapsed: 10 वर्षीय लड़की की मौत, 2 महिला घायल
SHARES


मुंबई के खार जिम खाना इलाके में जो बिल्डिंग गिरी थी उस हादसे में घायल लड़की की मौत ही गयी। लड़की का नाम माही मोटवानी था जो 10 साल की थी। माही को घायल अवस्था में लीलावती अस्तपाल में दाखिल कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका।

आपको बता दें कि जब बिल्डिंग गिरी तो पहले इस बात की सूचना बाहर आई कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है।लेकिन जब मलबा हटाया जा रहा था तो उसमें माही मोटवानी दबी मिली, जो बुरी तरह से घायल थी। उसे घायल अवस्था में तत्काल लीलावती अस्पताल ले जाय गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि जब बिल्डिंग गिरी तो माही अपने घर में पढ़ रही थी, जिसकी चपेट में वो आ गयी और मलबे में दब गयी। 

इस हादसे में जहां एक लड़की माही की मौत हो गयी है तो वहीं 2 महिलाएं भी घायल हो गयीं हैं। घायलों के नाम सुरेखा लोखंडे (40) और भावना आंचन (50) है, दोनों को भाभा अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है, जबकि बचाव दल ने 21 लोगों को इस बिल्डिंग से रेस्क्यू किया।

पांच मंजिला यह इमारत खार वेस्ट इलाके में जिमखाना इलाके में रोड नंबर 17 पर स्थित है। स्थानीय लोगों के अनुसार डेवलपमेंट योजना के तहत इस इमारत की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। पांच मंजिला इमारत खार में 17 वें रोड एरिया में स्थित है।

इसके पहले पिछले हफ्ते ही  क्रॉफर्ड मार्केट के पास 3-मंजिला  इमारत का एक हिस्सा ढह गयी थी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर मलबा साफ किया और मलबे के अंदर फंसे दो लोगों को सुरक्षित बचाया। और अभी अधिक दिन नहीं हुआ जब डोंगरी इलाके में एक बिल्डिंग गिर गयी थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी. लगातार गिरती हुई इमारतों के कारण बीएमसी और म्हाडा एक बार फिर से सवालों के घेरे में हैं।

पढ़ें: देखें विडियो : खार में बिल्डिंग गिरी, 10 साल की बच्ची घायल

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें