Advertisement

Mumbai Coronavirus update मुंबई में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 1000 पार हुआ

महाराष्ट्र में भी अब तक 15786 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1186 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

Mumbai Coronavirus update मुंबई में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 1000 पार हुआ
SHARES


देश में कोरोना वायरस यानी Covid-19 का संक्रमण दिनों दिन लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रहा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर सबसे अधिक महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 60 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है, जबकि 1430 नए केस दर्ज किए गए हैं। यही नहीं सोमवार को मुंबई शहर में ही कोरोना ने 38 लोगों की बलि ले ली, इस आंकड़े के साथ ही मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 पार कर गई।

महाराष्ट्र में भी अब तक कोरोना वायरस के कारण 52667 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण 1695 लोगों की जान जा चुकी है। मुंबई में अब तक 31972 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

हालांकि इसी बीच राहत की बात यह है कि, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 330 कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अवर ओवरऑल बात करें तो अब तक कुल 8404 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में भी अब तक 15786 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1186 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

आपको बता दें कि जिस तरह से कोरोना लगातार महाराष्ट्र सहित मुंबई में अपना पैर पसार रहा है उसे देखते हुए यही लग रहा है कि सरकार द्वारा उठाये जा रहे बचाव के सभी कदम फेल होते जा रहे हैं। हर मोर्चे पर सरकार की असफलता साफ दिखाई दे रही है। यही कारण है कि, आज बीजेपी सांसद नारायण राणे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिले और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें