Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर महाराष्ट्र के 15 सरपंच विशेष अतिथि होंगे

इन 15 सरपंच मे नौ महिला सरपंच भी शामिल

स्वतंत्रता दिवस पर महाराष्ट्र के 15 सरपंच विशेष अतिथि होंगे
SHARES

देश भर के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 210 ग्राम पंचायत सरपंचों को 15 अगस्त को राजधानी दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इनमें महाराष्ट्र के कुल 15 सरपंच शामिल हैं, जिनमें नौ महिला सरपंच भी शामिल हैं। इन सभी सरपंचों को केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। (15 Sarpanchs of Maharashtra will be special guests on Independence Day)

कई सरकारी योजना भी लागू

सम्मानित होने वाले सरपंचों ने अपने गाँवों में बुनियादी ढाँचे, सार्वजनिक सेवाओं और समावेशी गतिविधियों में उल्लेखनीय सुधार लाए हैं। उन्होंने 'हर घर जल', 'प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण', 'मिशन इंद्रधनुष' जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ-साथ स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार नई पहल भी लागू की हैं।

महाराष्ट्र से चुने गए ग्राम पंचायत सरपंच

  • प्रमोद नरहरि लोंढे (लोंढेवाड़ी, ताल. माधा, जिला. सोलापुर)
  • जयश्री धनंजय इंगोले (खासला नाका, ताल. कामठी, जिला. नागपुर)
  • संदीप पांडुरंग धेरंगे (कोरेगांव भीमा, ताल. शिरूर, जिला. पुणे)
  • डॉ. अनुप्रिता सचिन भांडे (महतोड़ी, ताल. अकोला, जिला. अकोला)
  • नयना अशोक भुसारे (भावसे, ताल. शाहपुर, जिला ठाणे),
  • सुनीता दत्तात्रेय मिटकारी (धोरखेड़ा, ताल. मालेगांव, जिला वाशिम),
  • अपर्णा नितिन राऊत (कोंढाला, ताल.देसाईगंज, जिला. गढ़चिरौली),
  • संजीवनी वैजनाथ पाटिल (खरदा, ताल. जामखेड़, जिला. अहिल्यानगर),
  • चंद्रकुमार काशीराम बहेकर (भेजपार, ताल. सालेकसा, जिला. गोंदिया),
  • रोमिला रामेश्वर बिसेन (केसलवधा/पवार, ताल. लाखनी, जिला. भंडारा),
  • सूरज संतोष चव्हाण (चिंचली, ताल. दापोली, जिला. रत्नागिरी),
  • पार्वती शेषराव हरकल (कुंभारी, ताल. जिंतुर, जिला. परभणी),
  • प्रमोद किसान जगदाले (बिदल, ताल. मान, जिला. सतारा),
  • शशिकांत माधवराव मांगले (कस्बेगवन, ताल. अंजनगांव सुरजी, जिला. अमरावती),
  • प्रभावती राजकुमार बिराजदार (बामनी, ताल. उदगीर, जिला लातूर)

विशिष्ट अतिथियों का औपचारिक अभिनंदन

14 अगस्त यानी गुरुवार को इन विशिष्ट अतिथियों का औपचारिक अभिनंदन किया जाएगा और इसमें केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. “आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान” की अवधारणा पर आधारित इस कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ‘सभा सार’ ऐप का शुभारंभ और ‘ग्रामोदय संकल्प’ पत्रिका के 16वें अंक का प्रकाशन होगा।

यह भी पढ़े- मुंबई- गणेशोत्सव के दौरान डीजे पर प्रतिबंध

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें