Advertisement

सावित्रीबाई फुले प्रसूति अस्पताल में 3 दिनों में 4 बच्चों की मौत, सासंद मनोज कोटक पहुंचे अस्पताल

मंत्री एकनाथ शिंदे मे अस्पताल के मेडिकल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए है

सावित्रीबाई फुले प्रसूति अस्पताल में 3 दिनों में 4 बच्चों की मौत, सासंद मनोज कोटक पहुंचे अस्पताल
SHARES

भांडुप स्थित  सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले प्रसूतिगृह में 4 बच्चों की मौत की खबर सामने के आने बाद स्थानीय बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने अस्पताल का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद सासंद मनोज कोटक ने    बीएमसी और राज्य सरकार पर सवाल उठाए। 

मनोज कोटक ने कहा की बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है?  बच्चों की मौत की स्पष्ट वजह प्रशासन को बतानी चाहिए।  इसके साथ ही उन्होने स्वास्थ्य मंत्री, महापौर के रवैये पर भी निशा साधा। मनोज कोटक ने कहा की आखिरकारअब तक स्वास्थ्य मंत्री, महापौर ने विजिट क्यों नही किया। 

उन्होने कहा की " 7 दिन ,  9 दिन और10 दिन के बच्चों की मौत की घटना काफी गंभीर   है , राज्य सरकार ,बीएमसी ने अब तक कोई ठोस कदम नही उठाया है अगर सरकार और बीएमसी इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो  इस मामले बीजेपी भांडुप पुलिस स्टेशन में  शिकायत दर्ज कराएगी"

आपको बता दै की ये मामला सामने आने के बाद मंत्री एकनाथ शिंदे मे अस्पताल के मेडिकल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए है" 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें