Advertisement

मुंबई में 46 फीसदी युवा देखते है पॉर्न फिल्मे!

सर्वे में शामिल सभी छात्र 16-22 साल के बीच के है

मुंबई में 46 फीसदी युवा देखते है पॉर्न फिल्मे!
SHARES

भले ही सरकार ने पॉर्न फिल्मों से देश के युवाओं के बचाने के लिए कई एडल्ट वेबसाइट पर बैन लगा दिया हो बावजूद इसके युवाओं में पॉर्न फिल्म देखने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। मायानगरी मुंबई से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में हुए एक सर्वे की रिपोर्टमें खुलासा हुआ है कि मायानगरी मुंबई में करीब 46 फीसदी युवा पोर्न फिल्में देखते हैं और वे इसके एडिक्ट हैं।

16-22 साल के बीच के बच्चो पर सर्वे

रेस्क्यू रिसर्च एंड ट्रेनिंग चैरिटेबल ट्रस्ट नाम के एक प्राइवेट ट्रस्ट की निगरानी में यह सर्वेक्षण करवाया गया। इस सर्वेक्षण को एक साल में किया गया, जिसमें मुंबई के 30 इंग्लिश स्कूल, डिग्री कॉलेज के करीब 500 छात्रों से पोर्नोग्राफी को लेकर सवाल किए गए, जिनके हैरान करने वाले जवाब सामने आए. इस सर्वे में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स में 188 छात्र व 345 छात्राएं शामिल थीं और सभी की उम्र 16-22 साल के बीच थी। 


रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि यहां के स्टूडेंट्स एक हफ्ते में रेप पर आधारित करीब 40 पोर्न फिल्में देखते हैं> इस सर्वेक्षण में शामिल स्टूडेंट्स में से करीब 60 फीसदी लड़कों ने यह स्वीकार किया है कि पोर्न वीडियो देखकर उन्होंने एस्कॉर्ट सेवाओं का भी इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट के अनुसार करीब 33 फीसदी लड़के और 24 फीसदी लड़कियां सेक्सटिंग यानी अश्लील भाषा में बातचीत करना पसंद करते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें