Advertisement

मुंबई में 57 फिसदी लोग मानते है शौचालय है साफ सुथरे


मुंबई में 57 फिसदी लोग मानते है शौचालय है साफ सुथरे
SHARES

मुंबई में शौचालयों की स्वच्छता शुरु से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है। कई बार लोगों ने सरकारी अधिकारियों से शौचालय साफ सूथरे ना होने की शिकायत भी की है। पे ऐंड यूज टॉइलेट की स्थिती पर भी लोगों ने कई बार शिकायत की है। लेकिन बीएमसी की ओर से जारी एक आकड़े को देखकर शायद आप भी चौक जाएंगे। 54 शौयालयों में बैठाए गए फिडबैक मशीन के आधार पर ये बात ये सामने आई है की शहर के 57 फिसदी शौचालय स्वच्छ है। 18 फिसदी लोगों ने शौचालय को साफ सुथरा तो वही 25 फिसदी लोगों ने माना की शौचालय अब भी साफ सुथरे नहीं है।

यह भी पढ़े- अजॉय मेहता ने किया एसी शौचालय का निरीक्षण

सबसे पहले ए विभाग में सीएसटी इलाके में भाटिया बाग स्वच्छतागृह में फीडबैक मशीन लगाई गई थी। जहां पर 74 फिसदी लोगों ने इस शौचायल को साफ सुथरा करार दिया तो वही 21 फिसदी लोगों ने ठिक ठाक स्वच्छ करार दिया। तो वही 6 फिसदी लोगों ने इसे अस्वच्छ करार दिया।


स्वच्छाता गृह में ठेकेदारो के काम पर नजर रखने के लिए बीएमसी ने 12,000 रुपये की लागत वाली फिडबैक मशीन लगाई है। बीएमसी ने कुल ऐसे 54 मशीनें बिठाई है। जहां पर शौचालय का इस्तेमाल करनेवाले लोग शौचालय के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है।

यह भी पढ़े-बुजुर्गों के शौचालय होंगे मुफ्त

क्या कहना है जनता का- 

गिरगाव चौपाटी शौचालय
85 फिसदी नागरिको ने इसे साफ सुथरा बताया है तो वही 10 फिसदी लोगो ने इसे ठिक ठाक करार दिया है। 5 फिसदी लोगों ने इस गंदगी से भरा करार दिया है।

दादर ब्रीज शौचालय
29 फिसदी लोगों ने इसे साफ सुथरा करार दिया है। तो वही 2 फिसदी लोगों ने इसे ठिकठाक करार दिया है। 69 फिसदी लोगों ने यहां पर साफ सफाई की कमी बताई है।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें