Advertisement

बांद्रा ब्रिज पर मिला 7 फुट लंबा अजगर


बांद्रा ब्रिज पर मिला 7 फुट लंबा अजगर
SHARES

कलानगर और माहिम इलाके में नंदा दिप गार्डन इलाके में रविवार रात को 11 बजे के आसपास 7 फुट के अजगर बरामद किया गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने अजगर को देखा तुरंत इसकी जानकारी सर्पमित्र को दी। जानकारी मिलने के बाद सर्पमित्र ने अजगर को पकड़ा।

7 फुट लंबा अजगर

इंडियन रॉक पायथन (भारतीय अजगर) जाति का ये अजगर 7 फुट लंबा होने के साथ साथ बिना जहर का था। सर्प मित्रों ने इस साप को पकड़ने के बाद ठाणे के वन विभाग के हवाले कर दिया। सर्पमित्र अतूल कांबले का कहना है की मुंबई के उपनगरों और मेट्रो के निर्माण के कारण जमीन में कपन होता है जिसके कारण ये साफ बाहर आ जाते है।

यह भी पढे़- 35 टन राहत सामग्री केरल भेजेगी महाराष्ट्र सरकार

सर्पमित्रों ने जानकारी दी है की रिहाईशी इलाको में साप निकलने की वारदाते दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। पिछले महीने तीन से चार अजगर बीकेसी इलाके में दिखाई दिए है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें