Advertisement

दर दर की ठोकरे खा रहा रियल लाइफ का दबंग "खान"!


दर दर की ठोकरे खा रहा रियल लाइफ का दबंग "खान"!
SHARES

बॉलीवुड के सलमान खान के दबंगई की चर्चा तो आपने सूनी ही होगी। लेकिन क्या कभी आपने रिल लाइफ के दूनिया की नहीं , रियल के दबंग खान के बारे में सूना है, शायद नहीं। आज हम आपको बताते है की आखिर कईयों की जान बचानेवाला और राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होनेवाले माहिम का हसन रशीद खान आखिर क्यो आज दर दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर है।

माहिम में रहनेवाले हसन रशीद खान पिछलें कई सालों से समुद्र में डुबनेवालों की जान बचाते आ रहे है। समुद्र के किनारे कई बार लिखा रहता है की समुद्र में तैरना जानवेला हो सकता है बावजूद इसके कई लोग इस चेतावनी को नजरअंदाज कर समुद्र में तैरने चले जाते है। और अपनी एक गलती की वजह से वो लोग समुद्र में डूबने लगते है। हसन पिछलें कई सालों से लोगों की इसी गलती को सुधारते आ रहे है और लोगों की जान बचाते आ रहे है, इस कार्य के लिए उसे साल 2010 में तत्तकालिन राष्ट्रपति एपीजे अब्दूल कलाम के हाथों सम्मानित भी किया गया था। लेकिन अभी तक उसके पास एक पक्की नौकरी तक नहीं है,जिससे उसके परिवार के सामने अब अपने भरण पोषण का सवाल पैदा हो गया है।

36 साल के हसन खान अपने दो बेटे और पत्नी के साथ रहते है। पिछलें 20 सालों से वो बिना पगार के ही लाइफ गार्ड का कार्य कर रहे है। बावजूद इसके अभी तक हसन पर किसी भी सरकारी विभाग ने कोई भी ध्यान नहीं दिया है। माहिम के समुद्री किनारो पर पिछलें कई सालो से हसन लोगो की जान बचाते आ रहे है। लाइफ गार्ड की नौकरी पाने के लिए वह पिछले कई सालों से सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगा रहे है। लेकिन कोई भी उनकी आवाज पर ध्यान नहीं दे रहा, शहर की आपा धापी में उनकी आवाज कही दब कर रह जा रही है।

मुंबई लाइव से बात करते हुए हसन ने बताया की  पिछलें कुछ सालों से उसके परिवार के सामने अपने पालन पोषण से जुड़ा एक अहम सवाल खड़ा हो गया है। पक्की नौकरी ना होने के कारण कई बार तो उनका परिवार सही तरिके से खाना भई नहीं खा पाता। सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगा लगा कर अब वह थक गए है"


फिल्मी पर्दे पर लोगों की जान बचानेवाले हिरो को देख लोग तालियां तो खुब बजाते है लेकिन इस असल जिंदगी में लोगों की जान बचानेवाले इस रियल लाइफ हिरो की आवाज कोई नहीं सून रहा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें