Advertisement

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आपस मे टकराई 5 गाड़ियां


SHARES

मुंबई में हुई झमाझम बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आपस मे 5 गाड़ियां टकरा गई। रात करीब 1 बजे, एक तेज़ रफ़्तार इंडिका बोरीवली से बांद्रा की तरफ जा रही थी । उसी दौरान इंडिका फिसलकर ब्रीज़ पर रखे बैरिकेट से टकरा गई। घबराकर ड्राइवर ने अचानक गाड़ी में ब्रेक लगा दिया। इंडिका तो रुक गयी लेकिन अचानक लगे इस ब्रेक से बेखबर पीछे आ रही 4 और गाडियो की आपस मे टक्कर हो गई। जिसमे इंडिका, उसके पीछे ऑटो रिक्शा, फिर टवेरा, उसके बाद अर्टिका और आखिर में टेम्पो ने एक दूसरे को टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक हर सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस बोरीवली से बांद्रा की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को कम करने के लिए बांद्रा से बोरीवली जाने वाले सड़क को बैरिकेट लगाकर ट्रैफिक को कम करने की कोशिस करती है। शाम को बैरिकेट को उसी फ्लाईओवर के किनारे छोड़ दिया जाता है। रात में बारिश के बाद ये बैरिकेट सड़क के इधर उधर गिर गया, जिसको बचाने के लिए इंडिका के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई गाड़ी फिसलती गई और पीछे से आ रही 4 और गाडियो ने एक दूसरे को जोरदार टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में कुल 5 गाडियो को नुकसान पहुंचा है जबकि राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई घायल नही हुआ।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें