Advertisement

Mumabi rain: आने वाले चार दिन भी मुबंई हो सकती है 'पानी-पानी', जुहू में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

शुक्रवार को बारिश शुरू हुई तो यह शनिवार और रविवार तक लगातार जारी है। यही नहीं मौसम विभाग ने बुधवार तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Mumabi rain: आने वाले चार दिन भी मुबंई हो सकती है 'पानी-पानी', जुहू में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
SHARES

मुबंई समेत अब लगभग महाराष्ट्र भर में बारिश शुरू हो गयी है, और अब इस बारिश से से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में तो पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। जहां शुक्रवार को बारिश शुरू हुई तो यह शनिवार और रविवार तक लगातार जारी है। यही नहीं मौसम विभाग ने बुधवार तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है।


आखिर क्यों होगी इतनी बारिश?
मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल सहित आसपास के क्षेत्रों में हवाओं के बढ़ते दबाव के कारण मौजूदा मानसून अधिक सक्रीय हो गया है, इसी वजह से मुंबई सहित कोंकण और विदर्भ में बुधवार तक लगातार भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिन मुबंई 'पानी-पानी' हो सकती है।

'मुंबई हुई पानी पानी'
मुंबई में शुक्रवार से जारी रहा बारिश का सिलसिला रविवार तक जारी है। कभी रुक-रुककर तो कभी तेज हो जाती बारिश से मुंबई के कई हिस्सों में पानी भर गया। मुंबई के सायन क्षेत्र, भांडुप, हिंदमाता समेत कई इलाकों में पानी भर गया। यही नहीं इस बारिश से रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ और सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जुहू चौपाटी की सुरक्षा होगी चाक चौबंद  
जुहू में लोगों के डूब कर मरने के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जुहू चौपाटी पर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही तटों पर हूटर लगाने के साथ ही हाईटाइड के दौरान नजर रखने के लिए 2 टॉवर भी लगाए जाएंगे और लाइफ गार्ड्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। आपको बता दें कि जून से लेकर अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत जुहू चौपाटी में डूबने से हो चुकी है।

बची 100 लोगों की जान 
शनिवार को पालघर जिले के वसई में चिनचोटी झरने में पिकनिक मनाने गए पानी बढ़ने के कारण फंस गए थे, समय रहते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की सहायता से अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस की टीमों ने लगभग 100 को बचा लिया। इनमें से 35 लोग पेड़ों को पकड़कर खड़े थे। हालांकि इस दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें