Advertisement

भिवंडी में कोरोना मरीजों के बढ़ती मौत की संख्या से प्रशासन परेशान

अगस्त के पहले ही सप्ताह में भिवंडी में कोरोना के कारण अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

भिवंडी में कोरोना मरीजों के बढ़ती मौत की संख्या से प्रशासन परेशान
SHARES

भिवंडी( Bhiwandi)  में भले ही कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या काफी कम हो लेकिन कोरोना मरीजों ( Coronavirus) के बढ़ती मौत की संख्या के कारण प्रशासन अब काफी चिंतिंत दिख रहा है।  आठ अगस्त को ही भिवंडी( Bhiwandi)  में कोरोना के कारण  40  लोगों की मौत हो गई। अगस्त के पहले ही सप्ताह में भिवंडी में कोरोना के कारण अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।  भिवंडी में फिलहाल 130 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है, जो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है।  

रिकवरी रेट 86.6 प्रतिशत

भिवंडी में रिकवरी रेट 86.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है तो वही मृत्युदर 6.9 प्रतिशत हो गई है। हालांकी अधिकारी के अनुसार भिवंडी से रविवार को लगातार दूसरे दिन किसी भी मरीज की जान नहीं जाने की खबर है। रविवार को  भिवंडी शहर से 23 मरीज पाए जाने से मरिजों की संख्या बढ़कर 3779 पर पहुच चूका है।

3282 लोग हो चुके है ठिक

भिवंडी शहर में कोरोना के कारण मरनेवालों की संख्या 258  तक पहुंच गई है।  रविवार 30 लोग ठीक हो चुके है। ठीक  होने वाले की संख्या बढकर 3282 पर पहुच चुकी है और 239 लोगों का अलग अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भिवंडी ग्रामीण  में रविवार को  42 नए मरीज मिलने से कुल मरीजो की संख्या 3284 पर पंहुच गई है। मृतकों की संख्या 104 हो गई है। उपचार के दौरान अभी तक कुल 2526 लोग ठीक हो चुके हैं और 654 मरीजों  का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

भिवंडी शहर और ग्रामीण कुल 7063 मरीज पाए गए है।  5808 मरीज उपचार के दौरान ठीक हो चुके हैं, कुल 362 मरीजो की मृत्यु हो चुकी हैं इसके साथ ही 893 मरीजो का उपचार अलग अलग अस्पतालों में टल रहा है।

यह भी पढ़ेमलाड से दहिसर के बीच कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें