Advertisement

मलाड से दहिसर के बीच कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या

पिछलें कुछ दिनों से मलाड, कांदिवली, बोरिवली और दहिसर के इलाको में कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

मलाड से दहिसर के बीच कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या
SHARES

मुंबई के पश्चिमी उपनगर( Western suburb)  में पिछलें कुछ दिनों से कोरोना मरीजों ( Coronavirus) के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकी अब इन इलाको में कोरोना मरीजों के  मिलने की संख्या घट रही है। पिछलें कुछ दिनों से मलाड( Malad) , कांदिवली (Kandivali) , बोरिवली ( Borivali) और दहिसर(Dahisar) के इलाको में कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। हालांकी मलाड, कांदिवली, बोरिवली और दहिसर में फिलहाल बोरिवली में ही सबसे ज्यादा मरीज पाए जा रहे है। 

सख्ती से लॉकडाउन के नियमो का पालन 

जहा मलाड में 106 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या  दोगुनी  हो रही है तो कांदिवली में  72 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होती जा रही है।  दहिसर में 73 दिन तो वही बोरिवली में 51 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है।  मुंबई के पश्चिमी उपनगर में कोरोना संक्रमितों की मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीएमसी ( bmc)  और पुलिस प्रशासन ( police) इन इलाको में सख्ती से लॉकडाउन के नियमो का पालन करवा रही है।

कोरोना मरीजो की संख्या पर काबू पाने के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग और स्मार्ट हेलमेट स्क्रीनिंग( helmet screening) की भी शुरुआत की है।

यह भी पढ़ेनवी मुंबई में अब ऑनलाइन मिलेगी कोरोना अस्पतालों की जानकारी

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें