Advertisement

आखिर क्यों है आय सी कॉलनी इतनी चकाचक


आखिर क्यों है आय सी कॉलनी इतनी चकाचक
SHARES

बोरीवली पश्चिम में स्थित आई.सी कॉलनी की साफ सुथरी सड़को को देखकर आपको पहली नजर में ऐसा लगेगा की आप मुंबई में नहीं बल्की किसी और शहर में आए है। आज इस इलाके में काफी साफ सफाई है। लेकिन यहां कि तस्वीर शुरु से ऐसी नहीं थी। पहले इस इलाके में कचरे का अंबार लगा रहता था, जिससे लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता था। स्थानिय लोगों ने इस समस्या को खत्म करने के लिए एक अहम कदम उठाया। और आज इस इलाके की तस्वीर बदल गई है।

55 साल की इय़ोन डि'सूजा पिछलें 35 सालों से इस इलाके में साफ सफाई को लेकर कार्य कर रही है। साथ ही वह इलाके में होनेवाली सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेती रहती है। बीएमसी की एएलएम परिकल्पना के शुरु होने के पहले से ही इय़ोन इस इलाके में साफ सफाई को लेकर कई कार्य करती आ रही है। आज इय़ोन ने अपने साथ साथ 400 महिलाओं को इस अभियान में शामिल किया है। आई.सी .महिला एसोसिएसन के साथ मिलकर साल 2006 से इय़ोन इलाके के गरिब बच्चो को मुफ्त में शिक्षा भी देती है।

ALM अधिकारी सुभाष पाटील के अनुसार ALM के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरह के सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित किया जाता है, और साथ ही लड़कियों की पढ़ाई के साथ साथ समाज का भी विकास होता है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP  और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें