Advertisement

mumbai plane crash: पायलट मारिया के पति का दावा, 'मारिया के मना करने के बाद भी जबरन उड़ान भरवाया गया'

मारिया झुबेरी के पति एडवोकेट प्रभात कथूरिया ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि मौसम ख़राब होने के बावजूद भी कंपनी ने विमान को जबरन उड़ान भरवाई।

mumbai plane crash: पायलट मारिया के पति का दावा, 'मारिया के मना करने के बाद भी जबरन उड़ान भरवाया गया'
SHARES

मुंबई के घाटकोपर में चार्टर्ड प्लेन हादसे में मरने वाली पायलट मारिया झुबेरी के पति ने एक बड़ा खुलासा किया हैई। मारिया झुबेरी के पति एडवोकेट प्रभात कथूरिया ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि मौसम ख़राब होने के बावजूद भी कंपनी ने विमान को जबरन उड़ान भरवाई।

क्या कहा प्रभात कथूरिया ने 
प्रभात कथूरिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें मारिया का फोन आया था। मारिया ने बताया कि आज मौसम खराब होने के नाते आज विमान टेस्ट संभव है, क्योंकि ऐसे मौसम में विमान टेस्ट करना काफी खतरनाक हो सकता है। मारिया ने प्रभात से थोड़ी देर बात करने के बाद फोन काट दिया।  

प्रभात ने आगे बताया कि थोड़ी ही देर में मारिया ने फिर से उन्हें फोन किया। प्रभात से बात करते हुए मारिया ने कहा कि मौसम खराब होने के बाद भी विमान का टेस्ट करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। प्रभात के मुताबिक़ मारिया ने ख़राब मौसम का हवाला भी दिया लेकिन कंपनी ने उनकी एक भी नहीं सुनी। कंपनी ने जबरन विमान टेस्ट के लिए उड़ान भरवाई जिसके बाद यह हादसा हो गया। अब कथूरिया ने UY कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जांच के बाद ही स्पष्ट होगी स्थिति 
हालांकि सही बात क्या है यह जांच के बाद ही सामने आ पायेगा, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा है कि जांच के बाद दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा। लेकिन मारिया ने अपने पति प्रभात कथूरिया को जो भी बातें कहीं अगर उनमे सच्चाई है तो यह यह UY कंपनी की बहुत बड़ी लापरवाही है।
कोई भी कंपनी हो कुछ लोगों के जीवन को दांव पर लगा कर जबरन कोई भी काम नहीं करवा सकती, वो भी ऐसी स्थिति में जब खुद कंपनी वाले देख रहे हैं कि मौसम खराब है और पायलट विमान टेस्ट के लिए मनाही कर रहा है।


...और थोड़ी देर में हो गया प्लेन क्रैश
आपको बता दें कि  VT-UPZ प्लेन UY एविएशन कंपनी का चार्टर्ड प्लेन था। इस प्लेन को कंपनी की तरफ से कुछ महीने पहले ही यूपी सरकार से खरीदा गया था। मुंबई में इस प्लेन का आज पहली उड़ान थी, मतलब सुबह नारियल फोड़ा गया और थोड़ी ही देर में प्लेन क्रैश हो गया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें