Advertisement

मालवणी हादसे में जान गंवाने वाले और जख्मी नागरिकों के परिजनों को प्रधानमंत्री कोष से राहत राशि का आवंटन

मालाड पश्चिम के मालवणी विस्तार में बारिश के कारण 10 जून, 2021 को मकान ढहकर गिरने के कारण 12 लोगों का निधन हुआ था। अन्य नागरिक जख्मी भी हुए थे।

मालवणी हादसे में जान गंवाने वाले  और जख्मी नागरिकों के परिजनों को प्रधानमंत्री कोष से  राहत राशि का आवंटन
SHARES

मालाड पश्चिम के मालवणी (Malvani) विस्तार में बारिश के कारण 10  जून, 2021 को मकान ढहकर गिरने के कारण 12 लोगों का निधन हुआ था। इसके  साथ ही कई नागरिक जख्मी भी हुए थे। जिसके बात राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार ने भी पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष (Pradhanmantri relief fund)  से मालाणी हादसे के पीड़ितों को राहत राशि सौंपी गई।

उत्तर मुंबई सासंद गोपाल शेट्टी  के हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दुर्घटना में मारे गए लोगो के सभी परिजनों को 2 लाख की धनराशि, साथ ही में जख्मी लोगो के परिजनों को 50 हजार  की धनराशि दी गई। मालवणी में हुए इस हादसे के बाद हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए बीएमसी और पुलिस को इसकी जांच करने के आदेश दिए थे ।इसके साथ ही हाईकोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा था कि बारिश के दौरान ऐसी होने वाली घटनाओं पर बीएमसी जल्द से जल्द रोके और लोगों की जान हानि के नुकसान को भी कम करें।

राहत राशि बाटने के इस अवसर पर तहसिलदार श्विनोद धोत्रे, तलाटी  मनिषा , जिल्हा अध्यक्ष  गणेश खनकर, मुंबई सचिव योगेश दुबे, उपाध्यक्ष युनुस खान, मंडल अध्यक्ष श्री सुनील कोली, नरेन्द्र राठोड़, जॉन डेनिस, हेवेन मेंडिस, दीपक जोशी, सुरेश मापारी, उदय चौगले, वार्ड अध्यक्ष मंगेश चौधरी, मुन्ना गुप्ता और अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

यह भी पढ़े- गणेशोत्सव 2021: लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल पारंपरिक तरीके से मनाएगा गणेश चतुर्थी

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें