Advertisement

अंधेरी ब्रिज हादसा-फ़ास्ट ट्रैक से मलबा हटा, 8.30 बजे तक फ़ास्ट गाड़ी शुरू होने की आशंका


अंधेरी ब्रिज हादसा-फ़ास्ट ट्रैक से मलबा हटा, 8.30 बजे तक फ़ास्ट गाड़ी शुरू होने की आशंका
SHARES

मंगलवार सुबह अंधेरी स्टेशन के पास ब्रिज का एक हिस्सा गिर जाने के बाद वेस्टर्न रेलवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, हालांकि दोपहर तक आते आते विरार से गोरेगांव और बांद्रा से सीएसएमटी तक रेल सेवा शुरू कर दी गई। अंधेरी में ब्रिज के मलबे को फ़ास्ट ट्रैक से हटा दिया गया है और रात 8.30 बजे तक फ़ास्ट ट्रैक पर गाड़ी शुरू होने की संभावना है।

हालांकि स्लो ट्रैक पर गाड़िया मध्यरात्रि के बाद ही शुरू हो लाएगी और बुधवार की सुबह तक स्थिति सामान्य हो सकती है। ट्रैन की स्थिति को देखते हुए बेस्ट ने अतिरिक्त बसे भी चलाई है।

विरार प्लेटफार्म पर लगी आग

विरार के प्लेटफार्म नंबर 4 पर अचानक शार्ट सर्किट हिने की वजह से कई गाड़िया दहानू में ही खड़ी रही। आग पर अब काबू पा लिया गया है और विरार में ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है।

445 पुलों का होगा ऑडिट
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अंधेरी में घटना स्थल का दौरा करते हुए कहा कि 445 पुलों का ऑडिट किया जाएगा, इसके साथ ही इस हादसे में घायल लोगो के इलाज का खर्च रेलवे की ओर से दिया जाएगा और सभी घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

मोटरमैन को मिला इनाम
अपनी सूझबूझ से हजारों लोगों की जान बचानेवाले मोटरमैन चद्रकांत सावंत को रेलवे की ओर से 5 लाख का इनाम भी दिया गया है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें