Advertisement

25 जुलाई को बोरीवली, दहिसर के इस इलाके में होगा एंटीजन रैपिड टेस्ट

25 जुलाई 2020को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ये एंटीजन रैपिड टेस्ट होगा

25 जुलाई को बोरीवली, दहिसर के इस इलाके में होगा एंटीजन रैपिड टेस्ट
SHARES

मुंबई के पश्चिमी  उपनगर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या सामने आते दा रही है। जिसे देखते हुए बीएमसी (BMC) ने अब इन इलाको में  एंटीजन रैपिड टेस्ट( Antigen rapid test)   करने का फैसला किया है। 25 जुलाई को बोरिवली और दहिसर के  इलाके में एंटीजन रैपिड टेस्ट होगा , जिसमे लोगो की कोरोना ( Coronavirus) की जांच की जाएगा। 25 तारीख को मैरीलैंड मैदान, आईसी कॉलोनी में लोगों के लिए कोविड -19 परीक्षण  (एंटीजन रैपिड टेस्ट)   Antigen rapid test किया जाएगा। 

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एंटीजन रैपिड टेस्ट

25 जुलाई 2020को  सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ये  एंटीजन रैपिड टेस्ट होगा। इस इलाके के सभी दुकानदारों काएंटीजन रैपिड टेस्ट   कराया जाएगा। ताकी अगर किसी दुकानदार को कोरोना है को दुकानों पर आनेवाले ग्राहकों को भी कोरोना का संक्रमण ना फैले। बीएमसी( BMC)  द्वारा 14 जुलाई से 21 जुलाई के बीच जारी किये गए आकड़ो के मुताबित बोरिवली( Borivali)  में 32 दिन तो कांदिवली( Kandivali )  में 35 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या डबल यानी की दोगुनी हो रही है।

यह भी पढ़ेमुंबई में एक भी करोना केस मिला तो पूरी बिल्डिंग होगी सील

14 जुलाई से 21 जुलाई के आकड़ो के मुताबिक बोरिवली में 21 जुलाई तक कुल मरीजों की संख्या 4674 थी तो वही 14 जुलाई को बोरिवली में मरीजों की संख्या 4014 थी। बोरिवली में 32 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है।

यह भी पढ़ेकल्याण डोंबिवली में 342 नए कोरोना मरीज और 8 की मृत्यु

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें