Advertisement

कड़क लॉकडाउन के दौरान मिरा भायंदर में हर दिन मिले लगभग 254 मरीज

1 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक , लगभर हर दिन मीरा भायंदर इलाके में 254 कोरोना के मामले सामने आए।

कड़क लॉकडाउन के दौरान मिरा भायंदर में हर दिन मिले लगभग 254 मरीज
SHARES

मुंबई से सटे मिरा भायंदर (Mira bhayandar) इलाके में कोरोना मरीजों (Coronavirus) की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1 जुलाई से इस इलाके में कडक़ लॉक डाउन लागू किया गया। हालांकि बाद में इस कडक़ लॉक डाउन को 18 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। 1 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक , लगभर हर दिन मीरा भायंदर इलाके में 254 कोरोना के मामले सामने आए। 

हर दिन लगभग 254 मरीज

1 जुलाई  को जहा मिरा भायंदर में कोरोना मरीजों की संख्या 3438 थी तो वही 17 जुलाई को मिरा भायंदर में कोरोना मरीजों की संख्या 6240 तक पहुच गई है। इन आकड़ो के मुताबिक 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच कडक़ लॉक डाउन के दौरान हर दिन 254 कोरोना के मरीज आये है। 

डोर टू डोर स्क्रीनिंग कैम्प 

मिरा भायंदर ( Mira road bhayandar ) में कोरोना मरीजों के बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने डोर टू डोर स्क्रीनिंग कैम्प भी चलाया है।नगरपालिका ने शहर में तेजी से एंटीजन परीक्षण अभियान शुरू किया है। जिसके लिए राज्य सरकार ने चार हजार किट प्रदान किए हैं।  नगरपालिका ने राज्य सरकार को एक और एक लाख किट खरीदने का प्रस्ताव भेजा है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें