Advertisement

प्रभाग समिति अध्यक्ष लीना पटेल दहेरकर के मांग पर निर्माल्य कलश की व्यवस्था प्रत्येक वॉर्ड में होगी


प्रभाग समिति अध्यक्ष  लीना पटेल दहेरकर के मांग पर निर्माल्य कलश की व्यवस्था प्रत्येक वॉर्ड में होगी
SHARES

हिंदू धर्म में एक साथ कई त्योहार (Festival)  आते है। गणपति, नवरात्र , दीवाली जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहारो में हार और अन्य पूजा सामग्री वस्तुओं का इस्तेमाल अधिक होता है। लिहाजा इनके निवारण की एक बड़ी समस्या होती हैं।लिहाज अब इन समस्याओं के समाधान के लिए दहिसर के प्रत्येक वार्ड में निर्माल्य कलश (Nirmalya kalash)  की व्यवस्था की जाएगी। 

इस दुविधा से मुक्त करने के लिए  लीना पटेल दहेरकर ने मनपा आयुक्त को वॉट्सएप(WhatsApp)  के जरिए विनती करते हुए इस दुविधा का कोई मार्ग हो ऐसा सुझाव दिया । मनपा आयुक्त ने पत्र के द्वारा एक नए ऑर्डर से प्रत्येक वार्डो में निरमाल्य कलश की सुसज्जता एवम् उपलब्धता के आदेश जारी किए हैं । मुंबई के अनेक नगरसेवकों एवम् नागरिकों  ने  लीना पटेल दहेरकर की इस त्वरित मांग एवम् मनपा आयुक्त के द्वारा कि गई व्यवस्था के लिए राहत की सांस ली है ।

मुंबई में पिछले सालों से इस तरह के निर्माल्य कलश  की मांग काफी शुरू से हो रही थी लाल साहब बीएमसी ने त्यौहारों के दौरान होने वाली गंदगी को कम करने के लिए अब हर एक वर्ड में निर्माल्य कलश बनाने का फैसला लिया है

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें