Advertisement

...तो इसीलिए गिरा था अंधेरी ब्रिज, हादसे के लिए रेलवे और बीएमसी जिम्मेदार


...तो इसीलिए गिरा था अंधेरी ब्रिज, हादसे के लिए रेलवे और बीएमसी जिम्मेदार
SHARES

अंधेरी ब्रिज हादसे की रिपोर्ट आ गयी है, पश्चिम सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच रिपोर्ट में इस हादसे के लिए जिम्मेदार रेलवे और बीएमसी दोनों का माना गया है। आपको बता दें कि अंधेरी रेलवे स्टेशन के करीब ही ईस्ट और वेस्ट को जोड़ने वाला बना फुट ओवर ब्रिज 3 जुलाई को भरभरा कर गिर पड़ा था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी थी और चार अन्य घायल हो गए थे।

 

इस वजह से गिरा था ब्रिज 

गुरूवार की जारी की गयी इस रिपोर्ट के अनुसार गोखले ब्रिज के वेस्ट की तरफ बने फुटपाथ पर जिन लोहे के एंगल का प्रयोग किया गया था वो जंग के कारण काफी पतले हो गए थे और उन पर केबल, रेत और पेवर ब्लॉक का अतिरिक्त वजन भी बढ़ गया था। रिपोर्ट में भी इन्हीं कारणों को हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया है।

बीएमसी ने रेलवे का नहीं किया था सूचित 

यही नहीं चौंकाने वाली बात यह है कि जब इन पेवर ब्लॉक और केबल को बीएमसी बिछा रही थी तब भी उसने रेलवे को सूचित नहीं किया था। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ब्रिज की मूल डिजाइन में पानी की पाइप को मिलाकर कुल 279.55 टन बोझ सहने की क्षमता थी जिस पर पेवर ब्लॉक, रेत और अतिरिक्त केबल की वजह से 125 टन का और अतिरिक्त बोझ बढ़ गया था।

रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ कि फुटपाथ पर 104 अतिरिक्त केबल डालीं गयीं थीं जिनकी चौड़ाई 250 एमएम थी। इससे ब्रिज 44.4 फीसदी तक अधिक भार आ गया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें