Advertisement

पुलिस का जनजागृति अभियान


पुलिस का जनजागृति अभियान
SHARES

रे रोड - हार्बर लाइन के रे रोड स्टेशन के पास स्थित संत सावता माली झोपड़पट्टी में 60 फीसदी बांग्लादेशी और 40 फीसदी मुस्लिम रहते हैं। यहां पर इन दिनों मोहर्रम की धूमधाम चल रही है। इस दौरान किसी प्रकार की कोई अनुचित घटना नहीं घटे इसे लेकर वडाला लोहमार्ग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आई.बी. सरोदे ने झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों को लिए जनजागृति अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से एकजुट होकर रहने, धूम्रपान नहीं करने, खिड़की से कचरा रेल पटरी पर नहीं फेंकने और लोकल ट्रेन में पत्थर नहीं मारने जैसे तमाम प्रमुख बातों की नसीहत दी गई। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक कुट्टी कृष्णन, हवालदार मंगेश सालवी, मनोज गुजर, कमांडो नितिन जाधव, संतोष गव्हाणे, अमोल पिसे के साथ रेलवे पुलिस प्रवासी मित्र समिति सदस्य जाहीर अली शेख, राजा जाधव उपस्थित थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें