Advertisement

बदलापुर - रहीवासियो ने की गंदे पानी की शिकायत

महाराष्ट्र जीवन प्रधिकरण की ओर से बदलापुर को पानी की स्पलाई की जाती है।

बदलापुर - रहीवासियो ने की गंदे पानी की शिकायत
SHARES

पिछले दो दिनो से बदलापुर मे गंदे पानी की शिकायत काफी बढ़ गई है।  पिछले दो दिनो से शहर में मिट्टी जैसा पानी आ रहा है। बुधवार और गुरुवार को शहर के कई हिस्सो मे गंदे पानी की शिकायत सामने आई। गंदे पानी के इस्तेमाल के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है।  हालांकी प्रधिकरण का कहना है की साफ सफाई की प्रक्रिया के कारण लोगो के घरो मे गंदा पानी आ रहा  है। (Badlapur enraged residents complain of muddy water)

दो दिनो से शहर के अलग अलग इलाको मे गंदा पानी

बदलापुर को महाराष्ट्र जीवन प्रधिकरण विभाग की ओर से पानी की सप्लाई  की जाती है। जो उल्हास नदी के पास स्थित है। पानी को प्रधिकरण के वॉटर ट्रिटमेट प्लान मे साफ किया जाता है।  साफ करने के बाद इस पानी को शहर के अलग अलग हिस्सो मे भेजा जाता है।  हालांकी पिछले दो दिनो से शहर के अलग अलग इलाको मे गंदा पानी आ रहा है।  जिसके कारण लोगो मे भय का माहौल बन गया है। रहीवासियो को इस पानी से खतरनाक बीमारी होने का भी डर लग रहा है।   (Badlapur news) 

जब इस मामले मे प्रधिकरण से शिकायत की गई तो उनकी तरफ से जवाब आया की पानी की पाइप लाइन को साफ कर दिया गया है। जैसे ही पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी, वैसे ही पानी की गंदगी भी दुर हो जाएगी।  

यह भी पढ़े-  पनवेल स्टेशन पर अनियोजित रीमॉडलिंग के कारण कुर्ला स्टेशन पर यात्रियो को दिक्कत

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें