कोरोना काल मे कई लोगों के सामने अपने रोजी रोटी को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। वकीलों पर भी इसका खासा असर पड़ा है। कोरोना काल के दौरान कई वकीलों (advocate) की जीविका पर सीधा असर पड़ा। जिसे देखते हुए अब बैंक ऑफ इंडिया ने वकीलों के लिए लोन स्कीम की घोषणा की है। BCMG (बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा) के साथ पंजीकृत वकीलों के लिए बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से BCMG की व्यक्तिगत ऋण योजना(Loan scheme) की शुरुआत की गई है।
बैंक ऑफ इंडिया से मिलेगा लोन
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) के फोर्ट स्थित ज़ोनल ऑफ़िस में शुक्रवार दोपहर दस्तावेजों को सौंप दिया गया। जल्द ही BCMG इस योजना के लिए लिंक और पैम्पलेट आदि जारी करेगी। आमतौर पर कोई भी बैंक वकीलों को लोन या व्यक्तिगत लोन(personal loan) नही देता है। यह इस महामारी में नई शुरुआत है। अधिवक्ता नियम और शर्तों के अधीन ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
3 लाख रुपये तक का ले सकते है कर्ज
इस योजना में अधिकतम 3 लाख रुपये तक के कर्ज लिए जा सकते है। ब्याज की दर 8.85% प्रति वर्ष होगी और 6 महीने की मोरोटोरियम(morotorium) के साथ होगी। इस लोन को बिना किसी बंधक या सुरक्षा के साथ लिया जा सकता है और अधिकतम 60 महीने के अंदर इस लोन को खत्म करना होगा।
यह भी पढ़े- अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ BJP विधायक बैठे भूख हड़ताल पर, लिए गए हिरासत में