Advertisement

बेस्ट डेपो में गाड़ी पार्क करने के चार्जेस होंगे कम

पार्किंग की समस्या को देखते हुए बेस्ट ने ये फैसला लिया है

बेस्ट डेपो में गाड़ी पार्क करने के चार्जेस होंगे कम
SHARES

बीएमसी के नए नियम के बाद मुंबई में पार्किंग की समस्या  और भी जटील हो गई है।  मुंबई में दिन पर दिन ट्रैफिक का लोड बढ़ता जा रहा है। इसी समस्या को देखते हुए बेस्ट ने अब  अपने डेपो में पार्किंग स्पेस बनाने का एलान किया है।  पार्किंग की जगह ना होने से रोजाना कई विवाद सामने आते हैं।  पार्किग की समस्या से निपटने के लिए और अपनी कमाई बढ़ाने के लिए बेस्ट ने यह निर्णय लिया है।  

BEST के अधिकारियों ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि मुंबई के सभी बेस्ट डिपो में एक हिस्से में किफायती कीमत पर टू व्हीलर, कार और हेवी व्हीकल्स के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। हालांकी पहले बेस्ट में निजी वाहनों के लिए पार्किंग चार्जेस काफी ज्यादा थे।  


मंगलवार को हुई मीटिंग में बेस्ट कमेटी द्वारा शुल्क कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। पहले  इस प्रस्ताव में बेस्ट की पार्किंग में 12 घंटे के लिए कार पार्किंग करने का शुल्क 150 रुपए तय किया गया था, जिसे मंगलवार को हुई बैठक में कम करते हुए 70 रुपए कर दिया गया है।  हैवी व्हीकल और टू व्हीलर का पार्किंग शुल्क भी कम किया गया है। 

पहले बेस्ट द्वारा कहा गया था कि पार्किंग सिर्फ 12 घंटे के लिए ही की जा सकेगी या फिर महीने के आधार पर होगी। लेकिन नए प्रस्ताव में पार्किंग रेट घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 12 घंटे से ज्यादा के रखे गए हैं। 

कौन से वाहन की पार्किंग के लिए कितने शुल्क

  • 3 घंटे बाइक पार्क करने पर 20 रुपए
  • 3 घंटे कार पार्के करने के लिए ये शुल्क 30 रुपए
  • घंटे के लिए  बाइक पार्क का शुल्क 25 रुपये 
  •  घंटे के लिए कार  पार्क का शुल्क 40 रुपये 
  •  12 घंटे के लिए बाइक पार्क करने पर 30 रुपये
  •  12 घंटे के लिए कार पार्क करने पर 70 रुपये
  •  12 घंटे से ज्यादा  बाईक पार्क करने पर 35 रुपये
  •  12 घंटे से ज्यादा कार पार्क करने पर 80 रुपये
  •  एक महीने तक हर रोज 12 घंटे टू व्हीलर पार्किंग पर 660 रुपए 
  •  एक महीने तक हर रोज 12 घंटे कार  पार्किंग पर  1450 रुपए
  •  एक महीने तक हर रोज 24 घंटे टू व्हीलर पार्किंग पर 1320 रुपए
  •  एक महीने तक हर रोज 24  घंटे कार पार्किंग पर 3080 रुपए
Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें