Advertisement

पुणे हिंसा : पथराव से बेस्ट की 20 बसों को हुआ नुकसान, एसटी की 134 बसों में भी तोड़फोड़


पुणे हिंसा : पथराव से बेस्ट की 20 बसों को हुआ नुकसान, एसटी की 134 बसों में भी तोड़फोड़
SHARES

पुणे के कोरेगांव में दो समूहों के बीच हुई जातीय हिंसा की आग की आंच मुंबई में भी देखने की मिली। मुंबई में कई स्थानों पर पथराव, रास्ता रोको और रेल रोको आंदोलन किया गया। इस पथराव में एसटी और बेस्ट की बसों को भी निशाना बनाया गया। एसटी महामंडल से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई सहित राज्यभर में 134 एसटी बसों को निशाना बनाया गया साथ ही 20 बेस्ट की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की जानकारी बेस्ट ने दी।


एसटी को भी हुआ नुकसान

एसटी महामंडल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे से मंगलवार दोपहर 4 बजे तक 134 एसटी बसों को पथराव से नुकसान हुआ है। इसमें औरंगाबाद में 21 , बीड 6 , जालना 7 , लातूर 6 , नांदेड 2 , उस्मानाबाद 6 , परभणी 17 , मुंबई 4 , ठाणे 1 , पुणे 6, कोल्हापूर 4, सांगली 5, सातारा 2, सोलापूर 4, नासिक 4, धुले-जलगाव 4, अहमदनगर 11, अकोला 6, यवतमाल 1 और बुलढाणा में 9 बसें शामिल हैं।


बेस्ट बसें भी हुई प्रभावित

बेस्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस हिंसा में बेस्ट की काफी बसें भी प्रभावित हुई जिनमें कुंभारवाड़ा में 357/5  नंबर, साईधाम में 307 नंबर, चेंबूर 21 लिमिटेड-बी, चेंबूर कैंप में 21  एसआर-5, चेंबूर नाका में 382 लिमीटेड-14, मुलुंड डम्पिंग ग्राऊंड 307-5  चेंबूर नाका 521  लिमिटेड 15, आरसीएफ कॉलोनी 351-03, चेंबूर नाका 381-12,  कुर्ला सिग्नल 27-02, अमर महल जंक्शन 27-06, पीएनटी साईधाम 403-03,अमर महल 382 लिमिटेड-14, अमरमहल  380-7, देवनार फायर स्टेशन357-10, मुलुंड डम्पिंग ग्राऊंड 512 लिमिटेड-3, गोल्फ क्लब   364-01, कुर्ला एसटी डेपो 355 लिमिटेड-7, चेंबूर वडवली 502 लिमिटेड-2, चेंबूर कॉलोनी 373  लिमिटेड 10, कुंभारवाडा 505 लिमिटेड-5  और मुलुंड में 1409 शामिल हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें