Advertisement

घाटकोपर हादसे के जिम्मेदार सितप के अवैध निर्माण को बीएमसी ने ढहाया


घाटकोपर हादसे के जिम्मेदार सितप के अवैध निर्माण को बीएमसी ने ढहाया
SHARES

घाटकोपर साईं सिद्धि इमारत हादसे में जिम्मेदार ठहराए जा रहे शिवसेना नेता सुनील सितप के अवैध निर्माण कार्यों पर बीएमसी ने हथौड़ा चलाया। अँधेरी घाटकोपर लिंक रोड पर केटरर्स का सामान रखने के लिए बनाए गये मंडप को बीएमसी ने शुक्रवार को तोड़ दिया। बीएमसी की एन विभाग की सहायक आयुक्त भाग्यश्री कापसे की अगुवाई में इस तोड़क कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

साईं सिद्धि इमारत के ग्राउंड फ्लोर में स्थित नर्सिंग होम का रेनोवेशन का कार्य चल रहा था। इसी रेनोवेशन के तहत इमारत के एक पिलर को तोड़ दिया गया जिससे पूरी चार मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के लिए नर्सिंग होम के मालिक सुनील सितप को जिम्मेदार ठहराया गया।

मनपा सभागृह में मनसे के नगरसेवक दिलीप लांडे सहित बीजेपी के नगरसेवकों ने भी सितप के अवैध निर्माण कार्य के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसीलिए इस मामले में खुद बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने दखल देते हुए सभी अवैध निर्माण कार्यों को तोड़ने का आदेश दिया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें