Advertisement

बीएमसी मुफ्त में बांटेगी झाड़


बीएमसी मुफ्त में बांटेगी झाड़
SHARES

विकास के नाम पर मुंबई में पिछलें कई सालों से पेड़ो की कटाई की जा रही है। जिसके कारण मुंबई अब धीरे धीरे सिमेंट का जांगल बनते जा रहा है। जिसे देखते हुए बीएमसी ने अब लोगों से नए नए पेड़ लगाने का आवाहन किया है। मुंबई में कई रहीवासी सोसायटी में बीएमसी की ओर से पेड़ लगाने की अपील की गई है।


जो भी सोसायटी पेड़ो को लगाएगी उन्हे बीएमसी की ओर से सहायता दी जाएगी। 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच पेड़ लगानेवाले सोसायटियों को बीएमसी मुफ्त में पेड़ देगी। जिसकी जानकारी उपायुक्त डॉ. किशोर क्षिरसागर ने दी। पेड़ लगाते समय जांभूल, पेरु, गावठीआम,आवला, चिकू, भोकर जैसे फलो के पेड़ो को प्रधान्यता दी जाएगी। मलबार हिल इलाके में बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने का फैसला बीएमसी ने लिया है।

सन 2014 से 2016 में काटे गए पेड़ो की संख्या
कूल काटे गए झाड़- 7842
फिर से लगाए गए झाड़- 13070
ट्रिमिंग होनेवाले पेड़ो की संख्या - 28787

तीन सालो में लगाई गई पेड़ो की संख्या
साल 2014- 14253

साल 2015- 16157
सन 2016- 18650


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें