Advertisement

BMC बजट 2023-24- भांडूप और कांदिवली में सूपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनेंगे

दोनो अस्पतालो को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

BMC बजट 2023-24-  भांडूप और कांदिवली में सूपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनेंगे
SHARES

बीएमसी (BMC)  ने मुंबई के भांडूप और कांदिवली मे सूपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने के फैसला किया है। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा की इन दोनो अस्पतालो पर काम शुरु हो गया है। इसके साथ ही इन दोनो अस्पतालो को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश भी जारी कर दिया है।  बीएमसी ने इस बजट के लिए लोगो से सुझाव मांग थे । बीएमसी को 900 से भी ज्यादा सुझाव लोगो ने दिए। (Super specialist hospitals to be built in Bhandup and Kandivali

एयर प्यूरीफायर का प्रस्ताव 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर से निपटने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को शहर में एयर प्यूरीफायर  (MUMBAI AIR PURIFIER) लगाने का निर्देश दिया था। इसी के मुताबिक नगर निगम के बजट 2023-24 (BMC Budget 2023) में एयर प्यूरीफायर का प्रस्ताव किया गया है। 

बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने 2023-24 के नगर निगम बजट (BMC BUDGET 2023) में 5 एयर प्यूरीफायर का प्रस्ताव दिया है। दहिसर टोल गेट, मुलुंड चेक गेट, मानखुर्द, काला नगर और हाजी अली जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में पांच एयर प्यूरीफायर प्रस्तावित किए गए हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें