Advertisement

बीएमसी बी विभाग में 'क्लिन अप मार्शल' की जगह लेंगे स्वच्छदूत


बीएमसी बी विभाग में 'क्लिन अप मार्शल' की जगह लेंगे स्वच्छदूत
SHARES

मुंबई में कचरा उठानेवाले क्लिन अप मार्शल को अब आप नए नाम से जानेंगे। बीएमसी जल्द ही इन क्लिनअप मार्शल को एक नया नाम देने जा रही है। बीएमसी के बी विभाग में एक अभियान के तहत 5 जून से इन क्लिनअप मार्शल को स्वच्छता दूत का नाम देने जा रही है।

बीएमसी के बी विभाग डोंगरी, उमरखाडी जैसे कई इलाको में बीएमसी के क्लिनअप मार्शल अक्सर दिखाई नहीं देते है। जिसके कारण इस इलाके में गंदगी फैली रहती है। इतना ही नही कई बार इस इलाके में गंदगी के कारण कई बार बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। बी विभाग के सहायक आयुक्त उदयकुमार शिरूकर का कहना है की लोगों से गंदगी करने पर जुर्माना वसुलना ही काफी नहीं है, बल्की लोगों में स्वच्छता के लिए जागरुकता लाना भी एक अहम कदम होगा।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें