Advertisement

कार्य की प्लानिंग के लिए बीएमसी में अधिकारियों की हुई बैठक


कार्य की प्लानिंग के लिए बीएमसी में अधिकारियों की हुई बैठक
SHARES

मुंबई - बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता के मार्गदर्शन में नए वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों की रुपरेखा कैसे होगी उन्हें किस तरह अंजाम दिया जाएगा इसकी जानकारी और उपाय सभी 24 प्रशासकीय विभागों के सहायक कमिश्नरों की दी गयी। साथ ही मेहता ने सभी सहायक कमिश्नर अपने परिमंडलीय उपायुक्त के मार्गदर्शन के अनुसार काम करेंगे इसका भी निर्देश दिया।

इस संबंध में शनिवार को बीएमसी के सभागृह में एक बैठक की गयी। इस बैठक में आई. ए. कुंदन, अतिरिक्त आयुक्त संजय देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. पल्लवी दराडे सहित महापालिका के सभी संबंधित उपायुक्त, सहाय्यक आयुक्त व विभाग प्रमुख आदी उपस्थित थे। इस बैठक में साल भर में होने वाले कार्यों जैसे रास्तों,नालो, गार्डेन,परिवहन,स्वास्थ्य, शिक्षा,ईमारत को लेकर चर्चा हुई और इसे किस तरह और भी अधिक सुधारा जा सकता है इसके उपाय पर भी गौर किया गया।

बीएमसी के सभी स्कूलों में स्थित पानी की टाकियों की साफ सफाई इसी गर्मी की छुट्टियों में करने का आदेश भी मेहता ने दिया साथ ही पानी की जांच भी करने को कहा और सभी सार्वजानिक शौचालयों का स्ट्रक्चरल ऑडीट जल्द से जल्द कराने और जर्जर हो चुके शौचालयों को मरम्मत कराने का भी आदेश दिया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें