Advertisement

अजॉय मेहता का आदेश, जल्द भरा जाए बिजली का बकाया बिल


अजॉय मेहता का आदेश, जल्द भरा जाए बिजली का बकाया बिल
SHARES

बेस्ट उपक्रम का सरकारी कार्यालयों, महापालिका व सामान्य बिजली ग्राहकों पर करीब 80 करोड़ रुपए का बिल बकाया होने जानकारी सामने आई है। इसमें महापालिका के विविध कार्यालयों पर करीब 12 करोड़ रुपए का बकाया बिल भी शामिल है। इस बारे में मुंबई लाइव द्वारा खुलासा करने के बाद महापालिका आयुक्त अजॉय मेहता ने सभी महापालिका कार्यालयों को बकाया बिल तुरंत भरने का आदेश दिया है।
बेस्ट उपक्रम के घाटे में चलने को लेकर महापालिका से आर्थिक मदद की मांग की जा रही है, वहीं नफे में चल रहे विद्युत विभाग का करीब 48 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और महापालिका का 38 करोड़ रुपया बकाया है, जबकि सामान्य जनता पर 10 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा करीब 33 करोड़ रुपए का चूना बिजली ग्राहकों द्वारा लगाने का खुलास मुंबई लाइव ने किया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए महापालिका आयुक्त अजॉय मेहता ने सोमवार सुबह सभी विभाग कार्यालय, विभाग प्रमुखों को आदेश देते हुए बकाया बिल तुरंत भरने का निर्देश दिया है।

कनाडा नहीं जाएंगे महाव्यवस्थापक
वहीं बेस्ट के घाटे में चलने के कारण महाव्यवस्थापक ने कनाडा जाने से मना कर दिया है। नई दिल्ली के राज्य मार्ग परिवहन उपक्रम महामंडल की तरफ से कनाडा के मॉन्ट्रिअल में यूआयटीपी ग्लोबल पब्लिक ट्रान्सपोर्ट समिट 2017 के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो 15 से 17 मई तक होना है। खर्चे को देखते हुए महाव्यवस्थापक ने कनाडा जाने से इनकार कर दिया।

बेस्ट की 75 नई बसें मंगलवार से दौड़ेंगी
बेस्ट उपक्रम ने टाटा मोटर्स से 303 अत्याधुनिक बसों की खरीदी की है, जिसमें से 75 बसें उपक्रम के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं। इस बसों को लोकार्पण मंगलवार को वडाला डिपो पर युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों होगा। इस कार्यक्रम में उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के साथ महापालिका के नेता, वैधानिक अध्यक्ष, महापालिका आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त उपस्थित रहेंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें