Advertisement

ठेकेदारो की रिपोर्ट होगी ऑनलाईन


ठेकेदारो की रिपोर्ट होगी ऑनलाईन
SHARES

बीएमसी के ठेकेदारों की ओर से होनेवाली धोखाधड़ी को देखते हुए अब बीएमसी ने सारे ठेकेदारों के रिपोर्ट उनके युआईडी से जोड़ने का आदेश दिया है। बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने ये आदेश दिया है। जब तक ठेकेदार ये जानकारी अपलोड नही करते है तब तक उनको उनकी बाकी की रकम नहीं मिलेगी। बीएमसी के इस कदम के बाद अब एक विभाग में काम करने के बाद दtसरे विभाग मं काम करनेवाले ठेकेदार काफी परेशान नजर आ रहा है।

बीएमसी के कई नागरिक सेवा सुविधा कार्य निवेदन की पद्धति से ठेकेदारो से करवाया जाता है। जिसके बाद ठेकेदारो द्वारा किए कार्यों की रीपोर्ट तैयार की जाती है। लेकिन यह रिपोर्ट सिर्फ उन्ही विभाग तक रहा जता है। जिसको देखते हुए बीएमसी ने यह कमद उठाया है जिसके बाद ठेकेदार द्वारा एक विभाग में किया गया कार्य सारे विभाग में देखा जा सके। 31 मई 2017 तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस कदम के बाद अगर किसी विभाग के अधिकारी का ट्रांसफर हो जाता है तो उसकी जगह आनेवासले नए अधिकारी को ठेकेदार के बारे में पूरी जानकारी होगी।

सहाय्यक अभियंता, दुय्यम अभियंता, कार्यकारी अभियंता स्तर के कर्मचारी ठेकेदारो की जानकारिया अपलोड करेंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें