Advertisement

प्रभाग समिती ने नकारा काला घोडा चौक को शिमोन पेरीज का नाम देने का प्रस्ताव


प्रभाग समिती ने नकारा काला घोडा चौक को शिमोन पेरीज का नाम देने का प्रस्ताव
SHARES

गुरुवार को बीएमसी की ए, बी और ई वार्ड की प्रभाग समिती ने फोर्ट स्थित काला घोडा चौक को इजराईल के दिवंगत प्रधानमंत्री शिमोन पेरीज का नाम देने के प्रस्ताव को खारीज कर दिया है। हालांकि इस वार्ड कमेटी में भाजपा के अधिक सदस्य हैं, लेकिन शिवसेना ने इस खारीज करा लिया है। जिससे बीएमसी कमिश्नर को एक तगड़ा झटका लगा है।

भारत-इसराइल चैंबर ऑफ कॉमर्स बीएमसी कमिश्नर को एक पत्र लिख काला चौक को दिवंगत प्रधानमंत्री शिमोन पेरीज का नाम देने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने इसे बीएमसी में पार्टी नेताओं के सामने रखा। लेकिन प्रभाग प्रभाग समिती के सदस्यों ने इस बात का विरोध किया की बिना प्रभाग समिती में लाये इस प्रस्ताव को सीधे पार्टी नेताओं के पास रखा गया जो गलत है , लिहाजा उस प्रस्ताव को वहीं रोक दिया गया।

बीएमसी के ए, बी और ई प्रभाग समितियों की बैठक में जब इस प्रस्ताव को लाया गया तो कांग्रेस के जावेद जुनेजा ने इसका विरोध किया। इसके साथ ही सपा पार्टी नेता ने भी इसका समर्थन किया। जिसके बाद प्रभाग समिती अध्यक्षा गीता गवली में इस प्रस्ताव को खारीज कर दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें